Scout Guide Camp Organized at Jan Sahyogi Balika Inter College Itawa बसरेहर में लगाया गया स्काउट गाइड का शिविर, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsScout Guide Camp Organized at Jan Sahyogi Balika Inter College Itawa

बसरेहर में लगाया गया स्काउट गाइड का शिविर

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर में स्काउट गाइड का शिविर लगाया

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 13 Sep 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
बसरेहर में लगाया गया स्काउट गाइड का शिविर

इटावा, संवाददाता। जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर में स्काउट गाइड का शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्काउट गाइड में भागीदारी की। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्य आयुक्त अतुल कुमार सिंह व जिला सचिव रविंद्र सिंह यादव के निर्देशन मे जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर में प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ सुनील कुमार सिंह जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स एवं शशि प्रभा जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स के नेतृत्व में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वंदना मिश्रा के संरक्षण में यह शिविर लगाया गया है। शिविर के चौथे दिन प्रतिभागियों ने टेंट पिचिंग बिना बर्तन का भोजन गैजेट मेकिंग जैसे क्रियाकलाप का आयोजन किया।

इसका निरीक्षण विद्यालय के संरक्षक डॉ अजट सिंह यादव, डॉ मुकेश यादव तथा डॉ गौरव यादव ने किया । इस अवसर पर स्काउट मास्टर विनोद कुमार शर्मा, गाइड कैप्टन अनुपम यादव, बबीता यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।