ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशस्कॉट गाइडों ने सीखा कैसे बनाएं बिना बर्तन के भोजन

स्कॉट गाइडों ने सीखा कैसे बनाएं बिना बर्तन के भोजन

इटावा। ब्लॉक क्षेत्र के अहेरीपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल -प्रथम में स्काउट व गाइड के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को प्रशिक्षण जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी ने...

स्कॉट गाइडों ने सीखा कैसे बनाएं बिना बर्तन के भोजन
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 15 Mar 2020 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। ब्लॉक क्षेत्र के अहेरीपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल -प्रथम में स्काउट व गाइड के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को प्रशिक्षण जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी ने दिया। संकुल प्रभारी बृजेन्द्र कुशवाह की मौजूदगी में शुरू हुए प्रशिक्षण में स्काउट प्रशिक्षक श्री त्रिपाठी ने बच्चों को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, बिना वर्तन के भोजन बनाने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंनें गांठ बंधन, प्रार्थना नियम आदि की भी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कोरोना के बचाव के बच्चों को उपाय भी बताया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रामफल दुबे, कविता, दयाशंकर, आफाक इलाही, बृजेश कुमार, विनीता कुमारी, आशू व गुड़िया मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें