भरथना से सिंड़ौस तक चौड़ा होगा रोड, डेढ़ मीटर बढ़ेगी चौड़ाई
Etawah-auraiya News - बकेवर से भरथना व लखना चकरनगर तक की सड़क को डेढ़ मीटर चौड़ा करने के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। पहले चरण में भरथना से 20 किमी तक चौड़ीकरण होगा। सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण जाम की समस्या...
बकेवर। बकेवर से भरथना व लखना चकरनगर सिन्डोस तक के रोड कों डेढ़ मीटर चौड़ा करने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गयी। पहले चरण में भरथना से 20 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। चौड़ीकरण के लिए विभाग को शासन से स्वीकृति व धनराशि आने का इंतजार था। ऐसे में अगले माह तक काम शुरू होगा। वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण इस रोड को डेढ़ मीटर बढ़ाया जाएगा। भरथना बकेवर लखना चकरनगर रोड पर 24 घंटे में छ: हजार वाहन गुजरते हैं। बकेवर लखना चकरनगर, बकेवर भरथना रोड पर वाहनों की संख्या बढ़ने से आये दिन जाम की समस्या होती है। रास्ता कम चौड़ा होने से दोनों साइडों से बड़े वाहनों के गुजरने में समस्या आती है। भरथना से आने वाला ये रोड बकेवर लखना चकरनगर, सिन्डोस के आगे मध्यप्रदेश के लिए जाता है। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसके चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। करीब दो साल पहले विभाग ने इस रोड से गुजरने वाले वाहनों की संख्या का दस दिन तक कैंप लगाकर सर्वे किया था। सर्वे में इस रोड पर करीब छ: हजार सभी प्रकार के वाहन 24 घंटे में गुजरते हुए पाये गये थे।पीडब्ल्यूडी ने 38 किमी भरथना से सिन्डोस तक चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया। लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बकेवर से भरथना व बकेवर से लखना चकरनगर रोड को डेढ़ मीटर बढ़ाने का प्रस्ताव है। शासन से पहले चरण के बीस किमी के लिए कुछ धनराशि स्वीकृत करके भेज दी है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।