पौधों को नामजद ने केमिकल से किया नष्ट
साम्हों, संवाददाता। शिशुओं की तरह पौधों का पोषण कर रहे रिटायर सैनिक मेंरहा है, साथ ही निस्तान होने के कारण उसने गांव के निकट अपनी कृषि भूमि में पौने
साम्हों, संवाददाता। शिशुओं की तरह पौधों का पोषण कर रहे रिटायर सैनिक में उस समय आक्रोश भर गया जब नामजद ने केमिकल से सभी पौधों को नष्ट कर दिया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। थाना ऊसराहार क्षेत्र में गांव नगला ढकाऊ में रहने वाले रिटायर सैनिक अतरसिंह ने गांव के एक नामजद पर कैमिकल डालकर हरे पौधे नष्ट करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी संजय वर्मा को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि फौज की नौकरी से रिटायर होने के कुछ समय बाद उसकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद वह अकेला जीवन यापन कर रहा है, साथ ही निस्तान होने के कारण उसने गांव के निकट अपनी कृषि भूमि में पौने दो सैकड़ा से अधिक युकेलिपटिस, आम, नींबू, किन्नू और अमरूद आदि फलदार व छायादार कीमती पौधों को बाहर से मंगवाकर रोपण किया था, पौधे रोपण के दिन से ही सभी पौधों को अपने नवजात शिशुओं की तरह परवरिस कर रहा था, इसी बीच गांव के एक नामजद ने रंजिशन उसके हरे पौधों को कैमिकल छिड़ककर नष्ट कर दिया, कुछ पौधे तोड़ दिए और फिर आग लगाकर सभी पौधे नष्ट कर दिए। थाना व वन विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपकर दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नामजद के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराई जाए अन्यथा पर्यावरण संरक्षण बेमानी हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।