ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले की सड़कों और फुटपाथ से हटेंगे धार्मिक स्थल

जिले की सड़कों और फुटपाथ से हटेंगे धार्मिक स्थल

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद सड़कों और फुटपाथ की राह रोकने वाले सभी धार्मिक स्थलों को...

जिले की सड़कों और फुटपाथ से हटेंगे धार्मिक स्थल
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 15 Mar 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

सड़कों और फुटपाथ की राह रोकने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी करके चेतावनी दी गई है। जिला प्रशासन ने ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची तैयार करके शासन को भेज दी है जिनसे आम रास्ता बाधित हो रहा है। अकेले सदर तहसील में ही 20 से अधिक ऐसे स्थल चिन्हित किये गए है जो सड़क अथवा फुटपाथ पर बने हुए है। हाईकोर्ट के आदेश पर जनवरी 2011 के बाद हुए निर्माण को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया हैं कि सड़कों राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्ग, सहित गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना निर्माण की अनुमति कतई न दी जाए। जिलाधिकारी श्रुति सिंह की ओर से इस मामले में एडीएम जयप्रकाश को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर ऐसे सभी धार्मिक स्थानों की सूची तैयार की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें