ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजरूरतमंदों तक पहुंच रही एक सप्ताह के लिए राशन किट

जरूरतमंदों तक पहुंच रही एक सप्ताह के लिए राशन किट

तहसील सदर क्षेत्र में शासकीय सहायता के रूप में 488 परिवारों के 2100 व्यक्ति को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। सोमवार को 309 परिवारों को वितरण किया गया। एसडीएम सदर सिद्धार्थ के नेतृत्व में तहसील सदर की...

जरूरतमंदों तक पहुंच रही एक सप्ताह के लिए राशन किट
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 27 Apr 2020 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील सदर क्षेत्र में शासकीय सहायता के रूप में 488 परिवारों के 2100 व्यक्ति को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। सोमवार को 309 परिवारों को वितरण किया गया। एसडीएम सदर सिद्धार्थ के नेतृत्व में तहसील सदर की राजस्व टीमों ने अलग- अलग गांवो में जा कर लोगों तक मदद सामग्री पहुँचायी। जिसके अंतर्गत प्रति परिवार कच्ची सामग्री के रूप में राशन किट में आटा, अरहर की दाल, चावल, ब्रांडेड सरसो का तेल, नमक, आलू , मिर्च, धनिया पाउडर आदि उपलब्ध कराया गया। इस दौरान लोगों ने मदद देने पहुँचे राजस्व कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि तहसील सदर में शासकीय मद से अब तक 797 परिवारों के लगभग 3200 व्यक्तियों को एक सप्ताह की राशन किट उपलब्ध कराई गई है। प्रति परिवार कच्ची सामग्री के राशन किट का वितरण कराया जा रहा है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह किट पात्र लोगों को घर- घर पहुँचायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें