ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना से निपटने के लिए रैंडम जांच, स्वास्थ्य विभाग तैयार

कोरोना से निपटने के लिए रैंडम जांच, स्वास्थ्य विभाग तैयार

सर्दी के साथ त्योहारों में लोगों की बेफिक्री और कोरोना के दोबारा हमले को लेकर शासन ने रैंडम जांच के आदेश दिए है। नए हमले से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में 29 नवंबर...

कोरोना से निपटने के लिए रैंडम जांच, स्वास्थ्य विभाग तैयार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 01 Nov 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्दी के साथ त्योहारों में लोगों की बेफिक्री और कोरोना के दोबारा हमले को लेकर शासन ने रैंडम जांच के आदेश दिए है। नए हमले से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में 29 नवंबर से रैंडम जांच के आदेश देते हुए अभियान को तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। रविवार को अभियान की शुरुआत रेस्टोरेंट्स के साथ की गई जिसमें पहले ही दिन 548 लोगों की जांच की गई। इस दौरान दो एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार को स्पेशल टारगेटिंग सैंपल अभियान के तहत पूजा स्थलों व धार्मिक स्थलों में लोगों की जांच की जाएगी।

बाजार की बेफिक्री व सर्दी की शुरुआत दोनों ही कोरोनावायरस के विस्तार को दावत दें रही हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की स्थिति में लंबा उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक और जहां संक्रमित लोगों की संख्या कम हो रही है, वही स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालांकि बीच-बीच में अचानक संक्रमण की गति बढ़ने से बेचैनी जरूर अभी बरकरार है। ऐसे में सरकार ने रेंडम जांच के आदेश जारी किए गए है। जिनमें सभी स्थलों को अलग-अलग श्रेणी में बांट करके वहां मौजूद लोगों की जांच कराई जाएगी। ऐसे में एसीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को शहर के सभी रेस्टोरेंट में टारगेटिंग सैंपलिंग अभियान के तहत 548 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल 293 एंटीजन सैंपल व 255 आरटी पीसीआर सैंपल कलेक्ट किए गए। इस दौरान दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। विशेष अभियान के तहत सोमवार को सभी पूजा स्थलों व धार्मिक स्थलों में मौजूद लोगों की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें