ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेलवे ने इटावा को दी दो नई विशेष ट्रेनों की सौगात

रेलवे ने इटावा को दी दो नई विशेष ट्रेनों की सौगात

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जयपुर, पटना या कोटा जाने के लिए...

रेलवे ने इटावा को दी दो नई विशेष ट्रेनों की सौगात
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 03 Apr 2021 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जयपुर, पटना या कोटा जाने के लिए अब उन्हें इटावा जंक्शन से सीधी ट्रेन मिलेगी। जयपुर व कोटा जाने के लिए अब यहां के लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी रेलवे ने इटावा 2 नयी विशेष ट्रेनों की सौगात दी है। 15 अप्रैल से यह दोनों ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। इससे इटावा व आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लंबे समय से जिले के लोग इलाहाबाद-जयपुर व पटना-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे। यह दोनों ट्रेनें अब इटावा-भांडई रेल लाइन पर चलेंगी।

इटावा भांडई रेल लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन बाली ट्रेनों का संचालन इस रूट पर शुरू हो गया है। एक सप्ताह मुख्य संरक्षा आयुक्त ने ट्रेन चलाने के लिए इसके बाद फिटनेस दिया था। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन मालगाड़ी दौड़ना शुरू हो गई थी अब यात्री ट्रेनों का भी संचालन शुरू होने जा रहा है।अभी तक इस रूट पर मालगाड़ियों के अलावा सिर्फ दो यात्री ट्रेनों का ही संचालन हो रहा था। अब 15 अप्रैल से इलाहाबाद जयपुर व पटना कोटा एक्सप्रेस चलना शुरू हो जाएगी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस 15 अप्रैल को रात 11:10 बजे इलाहाबाद से जयपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात 1:40 बजे कानपुर सेंट्रल, 3:28 बजे इटावा जंक्शन, सुबह 6:05 बजे आगरा कैंट तथा दोपहर 12:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 0 2404 जयपुर प्रयागराज एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे जयपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी। जो रात 9:00 बजे आगरा कैंट, 11:38 बजे इटावा जंक्शन, रात1.40 बजे कानपुर सेन्टूल व बस सुबह 4:45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

उन्होंने बताया गाड़ी संख्या 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस रात 11:45 बजे पटना से चलेगी जो रात 2:55 बजे इटावा पहुचेगी। झ्सी प्रकार गाड़ी संख्या 03240 कोटा पटना एक्सप्रेस 2: 40 बजे इटावा जंक्शन पर पहुंचेगी। कुल मिलाकर यह दोनों काफी महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं इनके ठहराव से इटावा के साथ आसपास जिले के लोग भी काफी लाभान्वित होंगे। कोटा के लिए पहले से ही एक ट्रेन इटावा जंक्शन से चल रही थी जो कोरोना के चलते अभी बंद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें