ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराहिन मेले पर भी लगी रोक, पुलिस ने हटवाईं दुकानें-झूले

राहिन मेले पर भी लगी रोक, पुलिस ने हटवाईं दुकानें-झूले

बसरेहर। ग्राम पंचायत राहिन में नवरात्रों पर 9 दिन चलने बाले मेले को कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बंद करा दिया गया। थानाध्यक्ष जीवा राम यादव ने मेला परिसर में आये दुकानदारों को मेला न लगने की...

राहिन मेले पर भी लगी रोक, पुलिस ने हटवाईं दुकानें-झूले
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 21 Mar 2020 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बसरेहर। ग्राम पंचायत राहिन में नवरात्रों पर 9 दिन चलने बाले मेले को कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बंद करा दिया गया। थानाध्यक्ष जीवा राम यादव ने मेला परिसर में आये दुकानदारों को मेला न लगने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जनपद में धारा 144 लागू है मेला परिसर में भीड़भाड़ न होने दें। जिला प्रशासन द्वारा मेला लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है ऐसी स्थिति में मेला नही लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है इस कारण मेला परिसर में किसी भी कीमत पर भीड़भाड़ न होने दें। उन्होंने मेला परिसर में लग रहे झूलों को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। मेला कमेटी को बुला कर धारा 144 का पालन करने की भी हिदायत दी। इस मौके पर एसआई अरुण कुमार ,संजय कुमार, राम किशोर, मेला प्रबन्धक श्याम बिहारी, अध्यक्ष वीपी राजन, सरंक्षक प्रेम सागर, सह प्रवन्धक राजीव कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें