Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsProgram Manager Commits Suicide After Cyber Blackmail in Etawah

इटावा में साइबर अपराधियों से त्रस्त प्रोग्राम मैनेजर ने दे दी जान

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर कर्ज से त्रस्त होकर स्वास्थ्य विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 22 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में साइबर अपराधियों से त्रस्त प्रोग्राम मैनेजर ने दे दी जान

इटावा, संवाददाता। साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर कर्ज से त्रस्त होकर स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। ब्लैकमेलर एक साल पहले से न्यूड तस्वीरें को वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठ रहा था। पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

आगरा में बाह क्षेत्र में गांव नटहोली निवाही 37 वर्षीय प्रशांत शर्मा बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर 2014 से संविदा पर तैनात थे। मंगलवार रात आठ बजे घर की दूसरी मंजिल पर बाथरूम के अंदर मफलर से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 11 वर्षीय बेटे अथर्व ने पिता का शव फंदे पर लटका देखा तो वह चीख पड़ा। पत्नी समेत परिजन ऊपर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। परिजन प्रशांत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चेकअप करके उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर सीएमओ सहित कई अधिकारी कर्मी अस्पताल पहुंचे, रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि मामा से एक साल पहले से साइबर अपराधी न्यूड वीडियो भेजकर ब्लैक मेल कर रहा था। उसने उनका सारा सिस्टम हैक कर रखा था, उनके ईमेल, फोन पे, बैक अकाउंट सब कुछ हैक था। कई बार रकम ली गई जिससे वह कर्जदार होकर परेशान थे। पुलिस और साइबर सेल शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता नत्थी लाल ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार रकम की डिमांड कर रहे थे। कई बार बेटे को रुपये भेजें। पुलिस कोई कारवाई नहीं कर सकी। जिससे त्रस्त होकर उसने खुदकुशी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें