Power Outages Disrupt Night in Etawah Residents Face Multiple Interruptions बिजली की आंख-मिचौली ने किया परेशान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPower Outages Disrupt Night in Etawah Residents Face Multiple Interruptions

बिजली की आंख-मिचौली ने किया परेशान

Etawah-auraiya News - इटावा में सोमवार की रात कई क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचोली से लोग परेशान हुए। मैनपुरी फाटक फीडर में 1.5 घंटे बिजली बंद रही। रामलीला रोड फीडर और फ्रेंड्स कॉलोनी में भी बिजली सप्लाई बाधित हुई। मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 7 Oct 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की आंख-मिचौली ने किया परेशान

इटावा , संवाददाता । सोमवार की रात को भी शहर में कई स्थानों पर बिजली की आंख मिचोली ने लोगों को खूब परेशान किया और रात की नींद उड़ा दी। मैनपुरी फाटक फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही । फाल्ट के कारण बिजली चली गई जिससे मोहल्ला सिविल लाइन चौगुर्जी और हर्ष नगर में अंधेरा छा गया । मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी । इसी तरह रामलीला रोड फीडर से भी बिजली सप्लाई 1 घंटे तक गायब रही । रात करीब 11:00 बजे जब लोगों के सोने का समय होता है उसी समय बिजली चली गई।

फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में भी रात में डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई फाल्ट के कारण बाधित हुई हालांकि बिजली कर्मचारियों ने रात नहीं मरम्मत करके सप्लाई चालू कर दी, लेकिन इसमें डेढ़ घंटे का समय लग गया ।रात में हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज हवा चल रही थी जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई। दिन में भी काम काज के कारण करीब 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।