Power Outage Causes Disturbance in Itawa Due to Faults फाल्ट के कारण गायब हुई बिजली लोग रहे परेशान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPower Outage Causes Disturbance in Itawa Due to Faults

फाल्ट के कारण गायब हुई बिजली लोग रहे परेशान

Etawah-auraiya News - इटावा संवाददाता रविवार की रात और सोमवार को सुबह फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 8 Sep 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
फाल्ट के कारण गायब हुई बिजली लोग रहे परेशान

इटावा संवाददाता रविवार की रात और सोमवार को सुबह फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गायब रही जिसके चलते लोग परेशान रहे। लाइन पार फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में सुबह ही बिजली गायब हो गई इसकी सूचना पर बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट खोजा और फिर मरम्मत की लेकिन इसे लेकर करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह मैनपुरी फाटक से संबंधित मोहल्ला सिविल लाइन चौगुर्जी और हर्ष नगर में भी रात में फाल्ट के कारण बिजली गायब हो गई हालांकि रात में ही मरम्मत का काम किया गया फिर भी 1 घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही ।

जिसके कारण लोग सो नहीं सके । रामलीला फीडर से संबंधित क्षेत्र में भी रात में डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। यहां भी केवल में फाल्ट हो गया था मरम्मत के बाद किसी तरह बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। गर्मी बीत जाने के बाद भी फाल्ट हो रहे हैं जिसके चलते बिजली चली जाती है और लोगों को परेशान होना पड़ता है । फाल्ट के कारण बिजली गई तो डेढ़ 2 घंटे से पहले बिजली सप्लाई बहाल नहीं होती। रात में बिजली जाने से लोगों की नींद भी गायब हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।