ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलॉक डाउन में पुलिस करेगी बाजारों की सुरक्षा,आईजी ने दिए निर्देश

लॉक डाउन में पुलिस करेगी बाजारों की सुरक्षा,आईजी ने दिए निर्देश

लॉक डाउन के कारण पूरा देश इस समय बंद है। ऐसे में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने सभी जिले के कप्तानों को अपने-अपने शहरों के प्रमुख बाजारों जिनमें...

लॉक डाउन में पुलिस करेगी बाजारों की सुरक्षा,आईजी ने दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 29 Mar 2020 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन के कारण पूरा देश इस समय बंद है। ऐसे में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने सभी जिले के कप्तानों को अपने-अपने शहरों के प्रमुख बाजारों जिनमें सराफा बाजार समेत प्रमुख दुकानों की निगरानी बरतने के आदेश दिए हैं। इसके लिए 24 घण्टे पुलिस पिकेट के साथ क्षेत्र के चौकी इंचार्जों व होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के साथ इन नियमों के पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सराफा बाजार व दुकानों की सुरक्षा के लिए पीआरबी वाहनों से पुलिस पेट्रोलिंग, पिकेट ड्यूटी लगाने, होमगार्ड्स को सराफा मार्केट में ड्यूटी लगाने के साथ बाजार में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम स्थापित कर उससे निगरानी रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही सराफा व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संबंधित थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज समन्वय स्थापित कर उनके मुख्य बाजार व दुकानों आदि को विशेष रूप से चिन्हित कर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आईजी के निर्देश पर एसएसपी आकाश तोमर ने इटावा जिले में संबंधित थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों तथा पुलिस कर्मियों को निर्देशों का पालन करने का निर्देश देकर ड्यूटी के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें