11 केन्द्रों पर कराई जाएगी पुलिस भर्ती परीक्षा
इटावा। संवाददाता पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।...
इटावा। संवाददाता
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कुल 11 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों लगभग 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ।
पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाने के बाद एक बार फिर से पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। इस बार यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी। जबकि पहले दो दिन परीक्षा चली थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23, 24 व 25 अगस्त तथा 29 व 30 अगस्त को यह परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थित 11 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार परीक्षा के लिए सिर्फ सरकारी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।