ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचोरी, लूटे व गुम हुए 83 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर लौटाया

चोरी, लूटे व गुम हुए 83 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर लौटाया

इटावा। संवाददाता जिले में बीते महीनों में चोरी, लूटे व गुम हुए 83 मोबाइल फोन

चोरी, लूटे व गुम हुए 83 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर लौटाया
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 21 Sep 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

जिले में बीते महीनों में चोरी, लूटे व गुम हुए 83 मोबाइल फोन सर्विलांस व एसओजी टीम ने अलग-अलग जगहों से बरामद किए। जिन्हें सोमवार को एसएसपी ने मोबाइल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर बरामद मोबाइल फोन उनको सौंपे। जिन्हें पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। खोए मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस का आभार जताया।

एसएसपी डा.बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि जिले में मोबाइल फोन गुम व चोरी होने के संबंध में पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र दिए गए थे। मोबाइल फोन की बरामदी के लिए सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया था। संयुक्त टीम ने इलैक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 83 मोबाइल खोजकर निकाले। मोबाइल एकत्र होने पर सोमवार को उनके वास्तविक मालिकों को एसएसपी कार्यालय बुलाकर उनके खोए व चोरी हुए मोबाइल फोन वितरित किए गए। साथ ही वैदपुरा थाना क्षेत्र से एक व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस मोबाइल लुटेरों को मामले के संबंध में जेल भेज चुकी है। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चहेरे खिल उठें। एसएसपी ने बताया कि बरामद हुए 83 मोबाइलों में 80 चोरी व गुम हुए मोबाइल थे। जबकि तीन मोबाइल फोन लूटे गए थे। जिन्हें पिछले दिनों वैदपुरा, सिविल लाइन व ऊसराहार पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच लुटेरों के कब्जे से बरामद किया गया है।

मोबाइल पाने के बाद लोगों ने इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

जेब से गिर गया था फोन

रजमऊ वैदपुरा के रहने वाले कुंवरपाल ने बताया कि सैमसंग मोबाइल फोन छह महीने पहले बाइक से बाजार जाते समय गिर गया था। मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उन्हें मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी। लेकिन मोबाइल मिलने से उनका पुलिस पर विश्वास बढ़ गया।

छत से चोरी चला गया था फोन

बकेवर के रहने वाले अभिजीत सिंह ने बताया कि चार महीने पहले घर की छत पर सोते समय कोई उनका फोन चुरा ले गया था। इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को एसएसपी आफिस से मोबाइल मिलने की खबर मिली तो बहुत खुशी हुई। क्योंकि चोरी या गुम हुए मोबाइल मिलने की उम्मीद खत्म हो जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें