पुलिस की निष्क्रिय व लूटखसोट कार्यशैली के कारण क्षेत्र में दिनोंदिन लूट-चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। घटनाओं का खुलासा करने के वजाय पुलिस आये दिन पीड़ित व्यापारियों का ही उत्पीड़न कर रही है। जिसकी व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है। अगर पुलिस की कार्यशैली में परिवर्तन न आया तो व्यापारी लोकतांत्रिक ढंग से पुलिस के विरोध में धरना प्रदर्शन करें। यह बात शुक्रवार को सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते दिन सर्राफा दुकान के मुनीम से बाइक सवार बदमाशों द्वारा तीन लाख रूपये के जेवरात-एक लाख रूपये नगदी लूटने तथा बालूगंज में प्लाईबुड व्यापारी के साथ 75 हजार रूपये लूटकाण्ड, डाकघर में अभिकर्ता की लॉक लगी स्कूटी डिग्गी से 39500 रूपये अज्ञात उचक्कों द्वारा पार करने, नगर के विभिन्न मुहल्लों के घरों में हो रही चोरियों सहित अनेक आपराधिक घटनायें हो रही है। काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है और न ही अंकुश लगा पा रही है। वहीं उपाध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते थाना व कस्बा पुलिस द्वारा कई छोटे-बडे व्यापारियों समेत हथठेला दुकानदारों का उत्पीडन किया गया तथा रूपये की लूटखसोट का क्रम अनवरत जारी है। लगातार शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि इन आपराधिक घटनाओं का खुलासा व पुलिस की कार्यशैली में परिवर्तन न हुआ, तो व्यापार मण्डल व्यापारियों के हित में लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करके जमकर विरोध करेगा तथा पुलिस की इस तरीके की कार्यशैली को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रेसवार्ता के दौरान महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, सुमित गुप्ता मौजूद रहे।