इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
अगले वर्ष में पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदाई का कार्य 22 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही पिछले वर्ष रोपित किये गये पौधो का अनुरक्षण किया जाए और सभी विभाग अपनी डिमांड वन विभाग को बता दें। यह निर्देश डीएम श्रुति सिंह ने ़
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में उन्होने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष स्थल का चयन कर 22 फरवरी तक प्रत्येक दशा में गड्ढे खुदान का कार्य पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में है। इसलिए सभी अधिकारी अभी से स्थल चयन व अन्य तैयारी में जुट जाये। वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से पौधारोपण का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने पिछले वर्ष के पौधारोपण पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियो को अपने विभागो के लक्ष्य के बारे में जानकारी न हो तो वह तत्काल डीएफओ से जानकारी प्राप्त कर लें। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी राजेश वर्मा ने बताया कि उनके विभाग द्वारा 21 पौधशालाओं में नर्सरी तैयारी करने का कार्य शुरु कर दिया गया है इन नर्सरियो में 54 लाख हजार से अधिक पौध उगाने का कार्य किया गया है। बैठक में जिला विकास अधिकारी दीन दयाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।