ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशग्रामीण इलाकों में भी मना पटेल जयंती का जश्न

ग्रामीण इलाकों में भी मना पटेल जयंती का जश्न

ताखा/ बकेवर। स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की...

ग्रामीण इलाकों में भी मना पटेल जयंती का जश्न
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 01 Nov 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

ताखा/ बकेवर। स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला मके में रन फॉर यूनिटी और ढोल, नगाड़ों, तिरंगा झंडों और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लेकर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने गांव में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी निकाली।शिक्षक रामजी शर्मा, आदर्श कुमार, श्यामानन्द, रसोइया राजाबेटी, रेशमा देवी तथा मलखान सिंह उपस्थित रहे। जनता कॉलेज बकेवर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं के साथ प्राध्यापक भी रन फ़ॉर यूनिटी के लिए दौड़े। कार्यक्रम के अध्यक्ष व कृषि संकाय के डीन डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ एमपी यादव, डॉ. मनोज यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ पी के राजपूत, डॉ डीएन सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ आदित्य कुमार, डॉ संजय विश्वकर्मा, डॉ संजीव कुमार, डॉ ज्योति भदौरिया, डॉ योगेश शुक्ला, डॉ प्रकाश दुबे, डॉ गोपीनाथ मौर्य डॉ सत्यार्थ मौर्य, अजीत अग्निहोत्री, मनोज दीक्षित, राजकुमार वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 98 स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े