नाले में पीली ईंट लगी देख गुस्साए पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत द्वारा भरथना मार्ग पर कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य को देखने के लिए गुरूवार को नगरपंचायत अध्यक्ष व ईओ मौक्े पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी...
नगर पंचायत द्वारा भरथना मार्ग पर कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य को देखने के लिए गुरूवार को नगरपंचायत अध्यक्ष व ईओ मौक्े पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे व ईओ अजय कुमार के साथ नाला निर्माण का जायजा लेने पहुंचे। जहां नाला निर्माण में धटिया निर्माण सामग्री लगाई जाते देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। नाले में बड़ी संख्या में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा था जो हाथों से ही टूट रही थी। जिसपर उन्होंने जेई से फोन कर अच्छी ईंटों के प्रयोग करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि नाले का ढलान भी सही नही है जिसके चलते उसमे पानी का हमेशा भराव रहेगा जिससे बरसात में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है। लोगों ने यह भी बताया कि नाला निर्माण में सीमेंट बालू का भी ठीक से प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
निरीक्षण के बाद चेयरमैन और ईओ ने लोगों को आश्वासन किया कि नाला निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नाले का निर्माण मानक के अनुसार ही कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता शीलू शर्मा, सभासद अनिल तिवारी पप्पू ,नवल पाठक, शमीम अहमद मौजूद रहे।
