Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाOverloaded Vehicles Restricted on 40-Year-Old Chandra Pura Nihal Singh Bridge in Etawah

चन्दपुरा निहाल सिंह नहर पुल से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

इटावा में चन्द्रपुरा निहाल सिंह पुल पर ओवरलोड वाहनों के चलते सुरक्षा खतरे में है। पुल का निर्माण लगभग 40 साल पहले हुआ था और अब इसमें दरारें आने की आशंका है। प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर...

चन्दपुरा निहाल सिंह नहर पुल से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 3 Sep 2024 05:25 PM
हमें फॉलो करें

इटावा। संवाददाता जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, भोगनीपुर प्रखण्ड, निचली गंगा नहर ने अवगत कराया है कि ग्राम चन्द्रपुरा निहाल सिंह स्थित नहर पुल का निर्माण लगभग 40 साल पहले किया गया है। वर्तमान में इस पुल से रोज ईंटों से लदे एवं गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टर गुजरते हैं। इस कारण पुल पर यातायात का दबाव रहता है। लगातार ओवरलोड वाहनों के आवागमन से आरसीबी स्लैब के निचले भाग में स्लैब की कुछ सरिया बाहर दिखने लगी हैं। जंग भी लग गई है। अत्याधिक भारी वाहनों के आवागमन के कारण सरिया के निकट की कंक्रीट ढीली व टूट टूटकर गिर रही है। जिसके कारण स्लैब में दरार आने की आशंका है। इस पुलिया को सुरक्षा की दृष्टि से केवल दो पहिया वाहन व हल्के चार पहिया वाहन को छोड़कर ओवरलोड ट्रक के आवागमन को प्रतिबन्धित करना जरूरी होगा।

पुल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है। पुल के मरम्मत कार्य के लिए विभाग एवं शासन से धनराशि उपलब्ध होने पर मरम्मत कार्य करा लिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से इस पुल से आवागमन करने वाले दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहनों को छोड़कर भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर इत्यादि वाहनों को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। इस अवधि में इटावा से आने वाले भारी वाहन मानिकपुर मोड़ इटावा से ददोरा, बहादुरपुर घार, नवादा खुर्द कला होते हुए लखना में बकेबर-चकरनगर मार्ग पर निकलेंगे तथा बकेबर-चकरनगर मार्ग से लखना तिराहे से लखना, नवादा खुर्द कंला, बहादुरपुर घार, ददोरा से मानिकपुर मोड़ इटावा की तरफ जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त लखना से इटावा जाने वाले तथा इटावा से लखना आने वाले भारी वाहन एनएच-2 से बकेवर होते हुए आ-जा सकेंगे। केवल दो पहिया वाहन व हल्के चार पहिया वाहन चन्द्रपुरा निहाल सिंह पुल पर आ-जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें