इटावा में छात्रों कों सड़क दुर्घटना में प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के तत्वावधान में श्रीश्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज छिमारा हेंवरा में सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।...

श्रीश्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज छिमारा हेंवरा में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के लिए सड़क दुर्घटना में प्राथमिक उपचार का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रामलखन वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह और डॉ. रामलखन वर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर दुर्घटना की स्थिति में समय रहते प्राथमिक उपचार देने से जीवन बचाया जा सकता है।
प्रशिक्षण में डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. निकित आर्या, डॉ. आतिफ और डॉ. भरत ने छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक रूप से यह सिखाया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्थिति का आंकलन कैसे करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




