ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब प्रधान डाकघर में भी लिए जाएंगे टीबी जांच के नमूने

अब प्रधान डाकघर में भी लिए जाएंगे टीबी जांच के नमूने

टीबी के मरीजों की जांच के लिए अब अब प्रधान डाकघर में भी बलगम के सैम्पल लिए जाएंगे। इन्हे फिर जांच के लिए भेजा जाएगा। डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने प्रधान डाकघर में इस सुविधा का शुभारम्भ किया तथा पहले ...

अब प्रधान डाकघर में भी लिए जाएंगे टीबी जांच के  नमूने
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 23 Jul 2020 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टीबी के मरीजों की जांच के लिए अब अब प्रधान डाकघर में भी बलगम के सैम्पल लिए जाएंगे। इन्हे फिर जांच के लिए भेजा जाएगा। डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने प्रधान डाकघर में इस सुविधा का शुभारम्भ किया तथा पहले सैम्पल को जांच के लिए आगरा भेजा। इस कार्य में डाक विभाग भी टीबी विभाग की मदद करेगा।

डाक विभाग की पहुंच गांव गांव तक है और पोस्टमैन व ग्रामीण डाकसेवकों को गांवों में आना जाना लगा रहता है। अब डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ टीबी विभाग भी उठाएगा। गांव में यदि कहीं कोई संदिग्ध लगेगा तो डाक कर्मचारी उसकी सूचना टीबी विभाग को देंगे और टीबी कर्मचारी उस स्थान पर जाकर बलगम का सैम्पल लेंगे। यह सैम्पल प्रधान डाकघर में इस कार्य के लिए अलग से बनाए गए कांउटर पर जमा किए जांएगे और वहीं से टेस्टिंग के लिए आगरा भेज दिए जाएंगे। इससे उन ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के भी सैम्पल एकत्रित किए जा सकेंगे जहां आम तौर पर टीबी विभाग नहीं पहुंच पाता। दूरदराज के जो मरीज अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल नहीं आ पाते उन्हे भी सुविधा हो जाएगाी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े