ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब डाकघर से भी बैंक खाताधारक निकाल सकेंगे रकम

अब डाकघर से भी बैंक खाताधारक निकाल सकेंगे रकम

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद बैंक बंद होने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को अब रुपए...

अब डाकघर से भी बैंक खाताधारक निकाल सकेंगे रकम
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 27 Feb 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

बैंक बंद होने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को अब रुपए के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बैंक खातेदार ऐसी स्थिति में अपना रुपया डाक घरों से निकाल सकेंगे। यह योजना शुरु कर दी गई है और इटावा व औरैया जिले के सभी डाक घरों में इस पर काम भी होने लगा है। इसके चलते बैंक खाताधारकों को भी छुट्टी के दिनों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस योजना में विशेष अभियान भी एक दिन के लिए चलाया गया है।

बैंक की छुट्टियों और एटीएम पर कैश की कमी या फिर अन्य कारणों से उपभोक्ता अक्सर परेशान रहते हैं और वे कैश नहीं निकाल पाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए डाक विभाग आगे आया है और ऐसे उपभोक्ताओं को डाक घरों के माध्यम से भुगतान निकालने की सुविधा दी जाएगी। किसी भी बैंक के खाताधारक डाक घर में जाकर कैश निकाल सकते हैं। एक दिन में एक बार में दस हजार रुपए की निकासी की जा सकती है। इसमें एक सुविधा यह भी दी गई है कि यदि उपभोक्ता डाकघर भी नहीं आना चाहते तो वे अपने पोस्टमैन से सम्पर्क करे और पोस्टमैन यह रकम उनके घर पर ही उपलब्ध करा देगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और कोई अतिरिक्त परेशानी नहीं होगी। बैंक खाताधारक को अपनी पास बुक भी डाकघर भी नहीं ले जानी है। खाताधारक अपना आधार नम्बर डाक घर में बताएगा, उसके बाद मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद अंगूठा जैसे ही मैच करेगा रकम निकालकर डाककर्मी उपभोक्ता के हाथों में थमा देगा। प्रधान डाकघर के साथ ही अन्य डाक घरों में भी यह सुविधा दी गई है। डाक अधीक्षक पीबी सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देश पर इसके लिए एक दिन का विशेष अभियान भी चलाया गया था और सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें