शराबबंदी को लेकर दिया गया धरना
इटावा। संवाददाता राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शराबबंदी की मांग को
इटावा। संवाददाता राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शराबबंदी की मांग को लेकर शुक्रवार को कचहरी में मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया। इसमें महिलाएं भी शामिल हुई। इसमें शराबबंदी की मांग की गई और यह कहा गया कि यह एक बड़ा खतरा है सरकार को शराब बंदी करनी चाहिए।
सुल्तान सिंह ने कहा कि जब तक शराब बंदी का कानून सरकार नहीं बनाएगी, तब तक मोर्चा के कार्यकर्ता खामोश नहीं होंगे और शराबबंदी के लिए चलाया जा रहा आंदोलन जारी रहेगा। धरना पर बैठने वालों में सीमा देवी, श्रीदेवी, ज्ञान सिंह राजपूत, सप्तम सिंह, श्याम सिंह ,रंजन सिंह शामिल है। इस संबंध में 18 अगस्त को दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।