भरथना। हिन्दुस्तान संवाद
शीतलहर से असहाय, निर्धन, बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका एक हजार कम्बल वितरित करेगी। इसके साथ ही साफ सफाई के लिए एक ट्रक, दो ट्रैक्टर व अन्य जरुरी सामान की खरीद की जाएगा।
यह प्रस्ताव नगरपालिका की बैठक में पारित किए गए। पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की मौजूदगी में हुई बोर्ड बैठक में प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार यादव ने माह सितम्बर, अक्टूबर तथा नवम्बर कर आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रतिबन्धित पॉलीथिन का उपयोग न करने, स्वच्छता अपनाने पर बल दिया गया। नगर में सरकारी भूमि व फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमण, आम रास्तों पर पशुओं को बांधने, पालिका की आय बढ़ाने, नगर की पेयजल, पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किए गए।
पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बताया कि शीतलहर के चलते नगर क्षेत्र के गरीब, असहाय व्यक्तियों को 1000 कम्बल वितरण किये जायेंगे। अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रक ट्रेक्टर आदि खरीदे जाएंगे। एक नग ट्रक व दो नग ट्रेक्टर, अन्य सामग्री क्रय करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। विधायक प्रतिनिधि सोनू कठेरिया, सभासद व प्रतिनिधि अंशू सिंह, शिवराम सिंह यादव, प्रेमचन्द्र पोरवाल, रोहित यादव, अली मुरसान, सुशील पोरवाल, मुनुआ यादव, दलवीर यादव, बीपी यादव, राजीव कुमार, राजकुमारी, राघवेन्द्र सिंह, राजू शुक्ला, अवनीश कुमार, विपिन पोरवाल, राकेश दिवाकर, अतुल त्यागी, बृजेश कुमार, हरिओम दुबे, गुरुनरायन कठेरिया, रामप्रकाश पोरवाल, कुलदीप यादव, डा. रामस्वरूप यादव मौजूद रहे।