ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन होगा तेज

पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन होगा तेज

इटावा। संवाददाता पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को तेज

पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन होगा तेज
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 25 Oct 2021 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके तहत 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना होगा। कर्मचारी व शिक्षक नेता इस आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ताखा के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में 28 अक्टूबर को विकास भवन पर होने वाले एक दिवसीय धरने की तैयारियों के लिए शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था, पदोन्नति, मंहगाई भत्ता का एरियर, संविदा कर्मियों को स्थायी करने, अनुदेशक, शिक्षामित्र , रसोईयों , आंगनवाड़ी को सम्मानजनक वेतन देने , शिक्षकों का ऑनलाइन कार्य के नाम पर शोषण सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कई अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी, शिक्षक , अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले चरणबध्द तरीक़े से आंदोलन किया जा रहा है।

जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेश यादव ने कहा कि 5 अक्टूबर की बाइक रैली से सरकार के कानों तक संगठन की आवाज पहुंच चुकी है। ब्लॉक अध्यक्ष ताखा राकेश यादव ने ब्लॉक ताखा के पदाधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक विद्यालय जाकर जागरूकता कर आंदोलन को सफल बनायें। बैठक में जिला मंत्री उपेन्द्र त्रिपाठी, जिला संयोजक संघर्ष समिति अनिल यादव, जिला ऑडिटर वीरेन्द्र कमल ,शिवा गुप्ता,यशवीर यादव, अवधेश यादव, शिववीर सिंह, ब्रजेश कुमार, सचिन प्रताप सिंह, देवेश कमल, विजय अरुण, प्रभात यादव, सुनील कुमार, सौरभ कुशवाहा, अजीत कुमार, अंकित कुमार, ओम जी पोरवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें