ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकर्मक्षेत्र महाविद्यालय में मिडटर्म परीक्षाएं आज से

कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में मिडटर्म परीक्षाएं आज से

इटावा। कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की मिडटर्म परीक्षाएं शुक्रवार से शुरु...

कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में मिडटर्म परीक्षाएं आज से
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 02 Dec 2021 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा।

कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की मिडटर्म परीक्षाएं शुक्रवार से शुरु होंगी। यह जानकारी कर्म क्षेत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.महेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर 12 बजे से 1 बजे व अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न होंगी। पहले दिन प्रथम पाली में बीए प्रथम, द्वितीय,तृतीय वर्ष हिंदी व एम ए प्रथम व द्वित्तीय वर्ष के सभी विषयों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में बीएससी प्रथम, द्वित्तीय,तृतीय वर्ष भौतिकी व एमएससी प्रथम व द्वित्तीय वर्ष के सभी विषयों के प्रथम प्रश्र पत्र की परीक्षा तथा तृतीय पाली में बीकॉम प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय वर्ष व एमकॉम प्रथम, द्वित्तीय वर्ष के प्रथम प्रश्नपत्र की मिड टर्म परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थी काला व नीला बाल पेन एचबी पेंसिल एवम रबर अवश्य लाये। साथ ही कोराना प्रोटोकॉल के तहत मास्क, सेनेटाइजर के साथ ही प्रवेश करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें