इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
दिसम्बर के महीना बीत रहा है इसी के साथ सर्दी में और तेजी आ रही है। सोमवार को तो तापमान और गिरा। न्यूनतम तापमान 6 तथा अधिकतम 18 डिग्री रहा। पूरे दिन ठंडी हवा भी चलती रही और धूप में भी तेजी नहीं थी। धूप तो निकलीं लेकिन यह धूप ऐसी नहीं थी जो सर्दी से बचा सके। पूरा दिन लोग इस कड़ाके की सर्दी से परेशान रहे। शाम होते ही सर्दी और भी बढ़ गई। सुबह से ही काफी सर्दी थी और गलन का अहसास भी करा रही थी ।
पिछले दिनों दिन में ध्ूाप के कारण सर्दी से कुछ राहत मिल जाती थी लेकिन सोमवार को धूप में इतनी तेजी नहीं थी कि सर्दी से राहत मिल सके। ठंडी हवाएं भी चलतीं रहीं। सर्दी से बचने के लिए प्रशासन ने कुछ स्थानों पर अलाव लगाए जाने की व्यवस्था की है रात के समय जरूरी काम से आने जाने वाले राहगीरों तथा यात्रियों के लिए यह अलाव राहत दे रहे हैं शाम से ही सर्दी बढ़ने लगती है ऐसे में जहां अलाव नहीं जल रही हैं वहां दुकानदार अपनी दुकानों के सामने लकड़ी कागज जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते हैं। कार्यालयों में भी दिन में लोग सर्दी से बचने की कोशिशों में लगे रहे।