मानसिक विक्षिप्त किशोर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर किशोर...
इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर किशोर ने जान दे दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में शिनाख्त कर शव पोस्टमाार्टम के लिए भिजवाया। मृतक मानसिक रुप से कमजोर बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के स्वयं ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी करने की चर्चा हैं।
बुधवार की देर शाम दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के सुंदरपुर फाटक के पास खंभा संख्या 1152/53 के समीप दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर एक किशोर ने जान दे दी। सुपर फास्ट ट्रेन के आगे आने से शव क्षत-विक्षत हो गया। फाटक पर तैनात कर्मचारी ने घटना की सूचना कंट्रोल रुम के जरिए स्टेशन अधीक्षक समेत फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना फ्रेंड्स कालोनी के कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मृतक की पहचान 15 वर्षीय शोएव उर्फ शिवा पुत्र शमशुद्दीन निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेंड्स कालोनी के रुप में परिवारीजनों के जरिए की। परिजनों ने बताया कि शोएव मानसिक रुप से कमजोर था। वह देर शाम करीब पांच बजे घर से चप्पल व साफी लपेटकर घर से निकल आया था। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
