इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
शहर में लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए कि वर्तमान में कौन से निर्माण कार्य इस संबंध में चल रहे हैं और आगे किन कार्य का प्रस्ताव है। आने वाले दिनों में बनने वाले प्रस्ताव को भी पहले से ही प्रस्तुत किया जाए। यह निर्देश शुक्रवार की शाम डीएम श्रुति सिंह ने लाइनपार के विजय नगर व गांधीनगर के क्रॉस नाले का निरीक्षण करने के दौरान दिए। शुक्रवार को अचानक डीएम श्रुति सिंह ने नाले का निरीक्षण किया। यहां साफ- सफाई को लेकर आ रही समस्या के संबंध में नगरपालिका के एई आरएस राम व ईओ अनिल कुमार ने उन्हें पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में लिंक नाले का निर्माण इन दिनों कराया जा रहा है। पुलिस लाइन तिराहे से केके डिग्री कॉलेज तक बनने वाले इस नाले से एक बड़े भाग में जलभराव की समस्या को रोका जा सकेगा। डीएम ने लाइनपार प्रस्तावित निर्माण का प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे शहर का एक ड्रेनेज आधारित मास्टर प्लान तैयार किया जाए। और उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए। इसके अलावा लाइनपार क्षेत्र विजयनगर से आने वाले रेलवे लाइन के क्रॉस नाले की सफाई, पुलिया का निर्माण कराने आदि प्रस्ताव को भी डीएम ने मंजूरी दी है। साथ ही जल्द से जल्द इस संबंध में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने लाइन पार होने वाले जलभराव का भी निरीक्षण किया और इसके लिए बेहतर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव व कम्बल वितरण के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम सदर सिद्धार्थ, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।