ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रबंध निदेशक ने परखी स्वयं सहायता समूह की व्यवस्था

प्रबंध निदेशक ने परखी स्वयं सहायता समूह की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने गुरुवार को जिले के ग्राम निनावा मोढ़ी में महिला स्वयं सहायता समूहों की व्यवस्थाओं को परखा। औचक निरीक्षण में पहुंचे प्रबंध निदेशक ने इस दौरान...

प्रबंध निदेशक ने परखी स्वयं सहायता समूह की व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 04 Jan 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने गुरुवार को जिले के ग्राम निनावा मोढ़ी में महिला स्वयं सहायता समूहों की व्यवस्थाओं को परखा। औचक निरीक्षण में पहुंचे प्रबंध निदेशक ने इस दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें जरुरी जानकारी भी दी।

उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय के अन्तर्गत ग्राम मोढ़ी में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, गणेश महिला स्वयं सहायता समूह, माला, कृष्णा व वागमी स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को लाभांश वितरित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बकरी उत्पादक समूहों व लाइवलीहुड सपोर्ट फण्ड के सदस्यों को बकरी समूहों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक बकरी पालक सदस्य जिनको पहले एक-एक बकरी दी गई थी उन्हें एक-एक बकरी विभाग द्वारा और दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक समूह को एक-एक लाख रुपए की सहयोग धनराशि के बारे में भी जानकारी ली। भूमि सुधार निगम द्वारा गठित पांचाली उत्पादक कम्पनी कुँअरपूर भटपुर इकदिल का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

जहां उन्हें कम्पनी के शेयर धारक किसानों की जानकारी व विभाग द्वारा दी गई धनराशि की जानकारी दी गई। इस मौके पर परियोजना प्रबन्धक बिन्दु प्रकाश सिंह, संस्था प्रमुख नीतू सिंह, खादी भारत विकास सेवा संस्थान वाराणसी के उप प्रबन्धक सौन्दर्य सिंह, जिला समन्वयक सुनीलदत्त, बीडीएम गणेश सिंह तोमर, बीडीओ विक्रम झा, यतेन्द्र सिंह, नीलकमल सिंह, भान प्रताप, सुनील कुमार, राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें