Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाMan Robbed While Booking Travel Tickets Police Arrest Three in Etawah

टिकट देने के बहाने बुलाकर बाप बेटे को पीटा, लूटा

इटावा में मनोज गुप्ता ने ट्रैवल्स एजेंसी संचालक और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दिल्ली जाने के टिकट बुक करने के बहाने बुलाया गया और मारपीट कर स्कूटी से 150 ग्राम सोने के जेवरात, दुकान की...

टिकट देने के बहाने बुलाकर बाप बेटे को पीटा, लूटा
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 Aug 2024 12:40 PM
हमें फॉलो करें

इटावा। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में इसी क्षेत्र में अशोक नगर में रहने वाले मनोज गुप्ता ने पक्का बाग क्षेत्र में अर्जुन नगर ट्रेवल्स एजेंसी संचालित करने वाले सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा गया है कि भाई की दिल्ली में हालत नाजुक होने पर दिल्ली जाने को आसपास की ट्रैवल्स एजेंसी पर टिकट नहीं मिली। बेटे के साथ फोन पर सीट वाली टिकट बुक करने के बहाने एक होटल पर ट्रैवल्स एजेंसी संचालक ने बुला लिया। वहां सीट न होने की कहने लगा जिस पर कहासुनी हुई तो उसके चार साथियों के मारपीट करके स्कूटी में बैग में रखे 150 ग्राम वजन के सोने के जेवरात, दुकान की आमदनी व चाभियों का बैग लूट ले गए। सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया जिनसे चेन तथा पांच हजार रुपए वापस करा दिए लेकिन जेवरातों व चाभियों से भरा बैग का पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें