इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालीवाल व कबड्डी की प्रतियोगिताएं कराईं गईं। इन प्रतियोगिताओं में बालीवाल बालक वर्ग में महेवा विजेता तथा भरथना उपविजेता रही। इसी तरह बालिका वर्ग में महेवा विजेता तथा बढ़पुरा की टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में सैंफई विजेता तथा महेवा उपविजेता रही। बालक वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा में बढ़पुरा विजेता व जसवंत नगर उप विजेता रही।
समापन के अवसर पर जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने एथलेटिक्सए, कुश्ती, भारोत्तोलन, बालीवाल तथा कबड्डी में विजयी रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार में प्रथम विजेता को ट्रैक सूट द्वितीय को हाफ किट व तृतीय को टीशर्ट प्रदान की गई। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास यादव ने खिलाडियों को अनुशासन में रहकर खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत देते हुए बताया कि जिले के विजेता खिलाड़ियों को मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। सेवानिवृत्त शिक्षक लालजी प्रसाद दुबे, नरदेव आर्य, बृजेश, विवेक भारती, जितेंद्र कुमार, प्रेमवीर, भोला सिंह, रामप्रबल, मयंक दुबे व मुकेश भारती ने निर्णायक की भूमिका अदा की। राजीव त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।