ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफीडर पर गिरी आकाशीय बिजली, सप्लाई हुई ठप

फीडर पर गिरी आकाशीय बिजली, सप्लाई हुई ठप

इटावा। संवाददाता शुक्रवार की रात चली आंधी और बरसात के कारण बिजली व्यवस्था पूरी...

फीडर पर गिरी आकाशीय बिजली, सप्लाई हुई ठप
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 13 Jun 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

शुक्रवार की रात चली आंधी और बरसात के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई ।कुनैरा बिजली घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से कई इंसुलेटर नष्ट हो गए जिसके कारण यहां से होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई। पूरी रात मरम्मत के बाद सुबह के समय लाइनपार क्षेत्र व कुनैरा से पोषित अन्य क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में रात 1 बजे के करीब बिजली सप्लाई आ गई थी लेकिन ज्यादातर इलाकों में अंधेरा बना रहा। पूरी रात मरम्मत होती रही और तब कहीं सुबह के समय बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे चली तेज आंधी और बरसात के कारण बिजली सप्लाई रोक दी गई थी।

इसी बीच आकाशीय बिजली भी गिरी इसके बाद जब पेट्रोलिंग शुरू हुई तो इंसुलेटर खराब मिले समस्या यह रही कि इंसुलेटर एक को ठीक किया जाता तो दूसरा खराब हो जाता इसमें काफी समय लगा । उधर सप्लाई बंद होने से आधे से ज्यादा शहर में अंधेरा छाया रहा इसके कारण लोग खासे परेशान रहे बिजली न होने पर मच्छरों ने भी खूब परेशान किया और इनवर्टर भी ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके। लाइनपार क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में सुबह 6 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इसी तरह अन्य इलाकों में भी कहीं सुबह 4 बजे तो कहीं 5 बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई।

अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि बरसात थमने के बाद ही पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई थी लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ और फाल्ट ठीक करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात के अंधेरे में मरम्मत का काम किसी तरह हुआ तब सुबह बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।

इस बीच रात में बिजली गुल होने से लोग खासे परेशान रहे और उनकी नींद पूरी नहीं हो सकी मच्छरों ने भी इसका फायदा उठाया और लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि सुबह बिजली आ गई तब लोगों को राहत मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें