Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsLeopard Attack Suspected Wild Animal Kills Goat in Bahadurpur Village

जंगली जानवर ने पशु बाड़े में घुसकर बकरी को मारा

Etawah-auraiya News - बकेवर। संवाददाता लवेदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मजरा न्यामतपुर में रात किसी जंगली जानवर ने पशु बाड़े में घुसकर एक बकरी को मार डाला। स

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 23 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on

बकेवर, संवाददाता। लवेदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मजरा न्यामतपुर में रात किसी जंगली जानवर ने पशु बाड़े में घुसकर एक बकरी को मार डाला। सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। ग्रामीण मान रहे हैं कि बकरी पर तेंदुआ ने हमला किया है। गांव न्यामतपुर में मंगलवार रात रामचंद्र प्रजापति के पशु बाड़े की दीवार फांद कर किसी जंगली जानवर ने बकरी पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर पशुपालक जब तक टार्च और लाठी लेकर बाड़े तक पहुंचा तब तक हमलावर जानवर भाग चुका था। बाड़े में एक बकरी मरी हुई मिली जबकि अन्य जानवर जिसमें गाय तथा अन्य बकरियां भी शामिल थी डरी सहमी खड़ी थी। इस घटना के बाद से गांव के लोग इसको लेकर डर रहे हैं कि हमलावर जानवर तेंदुआ तो नहीं। गांव के लोगों का कहना है आसपास क्षेत्र में पहले भी तेंदुआ विचरण करते चरवाहों ने द्वारा देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार, डिप्टी रेंजर भानु यादव वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पशु बाड़े के आसपास पड़ताल करके जगंली जानवर के पद चिन्हों की खोज की। वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पशु बाड़े के आसपास कुत्ता वंशीय पशु के चिन्ह मिले हैं जो कि भेड़िया अथवा सियार के हो सकते हैं, जिसने बकरी पर हमला बोलकर उसे मार डाला। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर हमलावर जानवर की खोजबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें