इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को
Etawah-auraiya News - महेवा ब्लाक के ग्राम नवादा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजत सिंह जैन और सचिव रूपेन्द्र सिंह टोंगर के निर्देश पर स्थाई लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक...

महेवा ब्लाक के ग्राम नवादा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन वं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव अपर जिला जज रूपेन्द्र सिंह टोंगर के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से स्थाई लोक अदालत व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक,अधिकार मित्र अश्विनी त्रिपाठी ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीवानी न्यायालयों के मामले, तहसीलों में जमीन के मामले, किसान क्रेडिट कार्ड का बकाया, बिजली बिल का बकाया, धारा 138 एन आई एक्ट चेक बाउंस के मामले, एक्सीडेंट क्लेम के मामले, समनीय अपराध के मामले,पति पत्नी के तलाक के मामलों सहित तमाम छोटे पूरे मामले उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए जाएंगे।
इस अवसर पर जगदीश सिंह तोमर ,रामबाबू चौहान, अशोक तोमर, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




