ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशएक माह बाद आज से खत्म होगा खरमास, बजने लगेगी शहनाई

एक माह बाद आज से खत्म होगा खरमास, बजने लगेगी शहनाई

इटावा, संवाददाता। एक माह तक चला खरमास 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर समाप्त हो

एक माह बाद आज से खत्म होगा खरमास, बजने लगेगी शहनाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 14 Jan 2023 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा, संवाददाता। एक माह तक चला खरमास 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर समाप्त हो रहा है। खरमास के समाप्त होते ही सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। खरमास में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।

इस साल 15 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं। उस दिन ​ही इस साल के पहले सीजन का पहला विवाह मुहूर्त है। दिन में मकर संक्रांति और रात में शादियां है।

इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। अप्रैल में शादी के लिए कोई शुभ दिन नहीं है।मई और जून में विवाह के मुहूर्त मिलेंगे, उसके बाद चार माह के लिए श्री हरि के शयन पर जाने से शादी विवाह पर रोक लग जाएगी। फिर नवंबर और दिसंबर में विवाह के मुहूर्त हैं। इस तरह से देखा जाए तो इस साल शादी के तीन सीजन होंगे। पहला जनवरी से मार्च तक, दूसरा मई और जून, उसके बाद तीसरा नवंबर और दिसंबर का है।

खरमास 16 दिसंबर से शुरू हुआ था। खरमास के शुरू होते ही सभी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। सूर्य देव का राशि परिवर्तन उसी दिन हुआ था और उन्होंने धनु राशि में प्रवेश किया था। सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति होती है और उसी दिन खरमास का समापन होता है। खरमास का समापन होते ही हिंदू धर्म में शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।

वैलेंटाइन डे पर भी है विवाह का मुहूर्त

इटावा। आचार्य किशन स्वरूप दुबे का कहना है कि इस साल जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं उनके लिए वैलेंटाइन डे पर भी विवाह का शुभ मुहूर्त है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का दिन विवाह के लिए शुभ है। हालांकि अरेंज मैरिज वाले भी इस दिन शादी के बंधन में बंध सकते हैं। यह दिन विवाह योग्य लोगों के लिए शादी की वर्षगांठ और वैलेंटाइन डे का उत्सव जीवनभर मनाने का अवसर देगा। 14 फरवरी को अनुराधा नक्षत्र में विवाह का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 मिनट से देर रात 12 बजकर 26 मिनट तक है।

शादी के पहले सीजन में विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीखें

जनवरी में विवाह के कुल मुहूर्त नौ 15, 16 ,18 ,19, 25, 26, 27, 30 व 31 जनवरी

फरवरी में विवाह के कुल मुहूर्त तेरह

6, 7 ,8 ,9 ,10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 व 28 फरवरी

मार्च में विवाह के कुल मुहूर्त हैं छ्ह

1, 5, 6, 9, 11 व 13 मार्च

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.