इटावा सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की कवायद
Etawah-auraiya News - इटावा सफारी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं। इस सर्दी में लेपर्ड को खुले में छोड़ा गया है। 2 फरवरी को वेटलैंड डे मनाया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं...
इटावा। इटावा सफारी में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हल्की सर्दी के इस मौसम में आमतौर पर पर्यटक सफारी आना पसंद करते हैं इसे लेकर सफारी प्रशासन की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सफारी पहुंचें। सफारी का आकर्षण बढ़ाने के लिए शेरों के बाद अब लेपर्ड को भी खुले में छोड़ा गया है जहां पर्यटक उनके दीदार कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी सफारी से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसी सिलसिले में सफारी प्रशासन की ओर से दो फरवरी को वेटलैंड डे मनाया जाएगा। उसे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह ने बताया की इन प्रतियोगिताओं की जानकारी स्कूलों को दे दी गई है और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने के लिए बुलाया जाएगा। इससे बच्चे सफारी आएंगे सफारी से उनका लगाव होगा बच्चों के साथ ही अभिभावकों के भी सफारी आने का रास्ता खुलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।