मिस इटावा बनीं खुशी, फैजान को मिस्टर का खिताब
Etawah-auraiya News - रैंप पर कैटवॉक कर युवाओं ने बिखेरा अपनी अदाओं का जलवामहोत्सव पंडाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में उमड़ी दर्शकों की भीड़फोटो-15 मिस इटावा चुनी गई खुशी को

इटावा, संवाददाता । देर रात इटावा महोत्सव पंडाल में मिस्टर, मिस एवं मिसेज फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया व विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता, विष्णु चंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह एवं संध्या चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। गुरुवार की देर शाम प्रतियोगिता की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने सामूहिक नृत्य के साथ वंदना की। इसके बाद रैंप पर एक से बढ़कर एक माडल्स ने अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता के बाल समूह में अक्षत एवं अल्सा ने प्रथम, आयुष, अर्शी व मिस्टी ने द्वितीय तथा हसनैन एवं ईर्ष्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अदनान, भूमि चौहान, पार्थ को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिस्टर इटावा प्रतियोगिता में फैजान प्रथम, दीपक द्वितीय तथा फैज तृतीय स्थान पर रहे, इसी के साथ रिहान वारसी ने मिस्टर राक का ख़िताब जीता। मिस्टर परफेक्ट स्माइल तुफैल व आमिर ने मिस्टर परफेक्ट का खिताब अपने नाम किया। मिस इटावा खुशी बनी जबकि खुशबू दूसरे स्थान पर रहीं तथा रितिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिस परफेक्ट स्माइल रीति श्रीवास्तव बनीं। मिसेज इटावा प्रतियोगिता का खिताब पिंकी पाल ने अपने नाम किया, जबकि अंजलि एवं पूजा द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं। मिसेज सुपर मॉम सीमा एवं अर्चना रहीं। बेस्ट डिजाइनर का खिताब दीपाली चौहान ने जीता। प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। सभी विजेताओं को अतिथियों व कार्यक्रम संयोजक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शुभा चौहान एवं रोहित चौधरी ने निभाई।
इनसेट-
महोत्सव पंडाल में बच्चों ने खूब मचाया धमाल
इटावा। महोत्सव पंडाल में आयोजित प्रतियोगिता में ब्रिम, कामिल एवं आयुष बैंड ने खूब धमाल मचाया। तो वही कुनाल एवं अंश ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात केडीएस स्कूल, कृष्णा डांस एकेडमी एवं बॉबी चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं मिस्टी एवं शिखर ने अपने डांस के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
इनसेट-
प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना हैं पहली प्राथमिकता
इटावा। कार्यक्रम संयोजक दीपिका गुप्ता ने पंडाल में आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान कर दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच पर लाना है जिससे कि हम उनको और बड़े मंचों तक ले जाकर उनकी प्रतिभा का मंचन कर सकें, जिससे उनका जिस क्षेत्र में रुचि है उसमें वह आगे बढ़ सकें। इस मौके पर गार्गी गुप्ता, नौशीन, इकरा, अंजलि, आरजू, चंचल, फरमान, अदनान, सैंडी एवं लवकुश मौजूद रहे।
इनसेट-
राष्ट्रीय शोक के चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन निरस्त
इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में शनिवार को होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन को राष्ट्रीय शोक के चलते निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम संयोजक तहसीलदार सदर जय प्रकाश सिंह एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण सेनानी सम्मेलन निरस्त कर दिया गया। कार्यक्रम की अगली तारीख की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
इनसेट-
राष्ट्रीय शोक के चलते महोत्सव के कार्यक्रम हुए निरस्त
इटावा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के चलते 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। ऐसे में इटावा महोत्सव में हो रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीएम अवनीश राय की ओर से शुक्रवार को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को पहले ही निरस्त कर दिया गया था वहीं शनिवार को भी आयोजित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि देश में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के चलते 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है ऐसे में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं है। लिहाजा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को फिलहाल निरस्त किया गया है शेष कार्यक्रमों के संबंध में शनिवार को बैठक कर आगे की रणनीति निर्धारित की जाएगी। बता दे कि शुक्रवार को अखिल भारतीय दंगल के अलावा महोत्सव में पेंशनर्स सम्मेलन व अंताक्षरी प्रतियोगिता को भी निरस्त कर दिया गया था, साथ ही प्रदर्शनी में बजने वाले साउंड सिस्टम को भी बंद कर दिया गया। वहीं शहीद स्तम्भ के पास स्थापित राष्ट्रीय ध्वज को राजकीय सम्मान में आधा झुकाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।