ISRO Launches Free Residential Program to Inspire 9th Grade Students in Science युवा वैज्ञानिकों के लिए विशेष कार्यक्रम होगा, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsISRO Launches Free Residential Program to Inspire 9th Grade Students in Science

युवा वैज्ञानिकों के लिए विशेष कार्यक्रम होगा

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने देश भर के के कक्षा 9 में

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 18 March 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
युवा वैज्ञानिकों के लिए विशेष कार्यक्रम होगा

इटावा। संवाददाता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने देश भर के के कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चों में विज्ञान के प्रति ललक और रुचि बढ़ाने के लिए दो सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू विद्यालय कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह युवा विज्ञानी आवासीय कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है। कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों, विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी तथा खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और मेधावी छात्रों को वरीयता प्रदान की जाएगी। आवासीय कार्यक्रम के लिए चयन से पहले ऑनलाइन गणित तथा विज्ञान विषय की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा।आवासीय कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के खर्चे पर दो सप्ताह के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के विभिन्न केंद्रों देहरादून, श्री हरिकोटा ,त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद पर विज्ञान कार्यशालाओं रॉकेट प्रक्षेपण वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण विद्यार्थियों को कराया जाएगा।इस कार्यक्रम के लिए 1 जनवरी 2025 को कक्षा 9 में अध्यनरत सभी शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी प्रति भाग कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।