इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में जिले के 2280 चयनित लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई। पहली किश्त के रुप में उनके खातों में कुल 9 करोड़ 12 लाख रुपए आनलाइन हस्तांतरित किये गये। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 40 हजार रूपये पहुंचे हैं। उसमें विकास खण्ड महेबा के 482 लाभार्थी ,विकास खण्ड भरथना के 423 लाभार्थी, विकास खण्ड ताखा के 347 लाभार्थी ,विकास खण्ड बढ़पुरा के 331 लाभार्थी, विकास खण्ड सैफई के 158 लाभार्थी ,विकास खण्ड जसवन्तगनर के 129 लाभार्थी तथा विकास खण्ड बसरेहर के 74 और चकरनगर के 336 लाभार्थी शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने लाभार्थियो से कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजनाएं होंगी पात्रता के आधार पर जिले के हर व्यक्ति को योजना से लाभान्वित किया जायेगा। पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सके। इनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अन्र्तगत गोल्डन कार्ड ,किचन में खाना बनाने के लिए इन्हे उज्ज्वला योजना के अन्र्तगत गैस कनेक्षन, उज्जवला योजना के अन्र्तगत बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस मौके पर परियोजना निदेश क डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम रोजगार शौ कत अली, बीडीओ आदि मौजूद रहे।