तेजी से बढ़ रहा संक्रामक बीमारियों का दायरा, कई बीमार
इटावा। जिले में तेजी से फैलते मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचने की
इटावा।
जिले में तेजी से फैलते मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचने की जरुरत है। तेजी से बढ़ते बीमारी के दायरे के कारण डेंगू और मलेरिया के चलते लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिससे कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए यह जरूरी है लोग मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आने से खुद को बचायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास ने बताया कि जिला अस्पताल में तृतीय तल पर 35 बेड डेंगू और मलेरिया के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। जो डेंगू और मलेरिया के संदिग्ध मरीज है उनका यहाँ इलाज किया जा रहा हैं। अस्पताल में सभी प्रकार की तैयारियां दुरुस्त कर ली गयीं है। अगर कोई व्यक्ति डेंगू या मलेरिया से पीड़ित है तो वह तुरंत जिला अस्पताल में आकर जांच कराएं। उन्होंने बताया प्रत्येक सीएचसी पर भी चार बेड डेंगू और मलेरिया के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सभी एमओआईसी को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू, मलेरिया या अन्य बुखार के प्रति सतर्कता बरती जाए और जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाएं जल्द से जल्द पहुंचाई जाए।
