ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबढ़ा जलस्तर, हैंडपंप से निकलने लगा पानी

बढ़ा जलस्तर, हैंडपंप से निकलने लगा पानी

कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के गांव कुसना में जलस्तर इतना बढ़ गया। इससे गांव में लगा हैंडपम्प स्वयं बगैर किसी व्यक्ति द्वारा चलाये पानी उगलने लगा, जिसे देख गांव वाले हैरत...

बढ़ा जलस्तर, हैंडपंप से निकलने लगा पानी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 04 Sep 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के गांव कुसना में जलस्तर इतना बढ़ गया। इससे गांव में लगा हैंडपम्प स्वयं बगैर किसी व्यक्ति द्वारा चलाये पानी उगलने लगा, जिसे देख गांव वाले हैरत में पड़ गये। गांव कुसना निवासी बादाम सिंह के दरवाजे लगा हैंडपम्प कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बढ़े जलस्तर के चलते बिना किसी व्यक्ति द्वारा चलाए ही पानी देने लगा है। ग्राम प्रधान कुसना सुरेश चन्द्र यादव ने बताया कि गांव में लगा यह देशी हैंडपम्प बीते करीब 6 दिनों से बिना हत्था चलाए ही लगातार पानी दे रहा है। जो पीने योग्य भी है। इस आश्चर्यचकित नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है। यादव ने बताया कि कुसना-सीहपुर नाला से लगातार पानी आने के कारण क्षेत्र के किसानों की धान की फसलें डूबी हुई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें