ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनवरात्र में शहर में सफाई, पानी की व्यवस्था रहेंगी चुस्त दुरुस्त- नौशाबा खानम

नवरात्र में शहर में सफाई, पानी की व्यवस्था रहेंगी चुस्त दुरुस्त- नौशाबा खानम

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नगर पालिका परिषद ने चेयरमैन...

नवरात्र में शहर में सफाई, पानी की व्यवस्था रहेंगी चुस्त दुरुस्त- नौशाबा खानम
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 11 Apr 2021 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नगर पालिका परिषद ने चेयरमैन नौशाबा खानम और अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में शहर में सफाई अभियान चला कर सड़कों को सेनेटाइज किया गया।चेयरमैन नौशाबा फुरकान और अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए रविवार को पचराहा, छैराहा से काली वांहन मन्दिर तक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने सड़क को साफ किया साथ ही सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया। चेयरमैन नौशाबा खानम ने कहा कोरोना के बढ़ते प्रभाव और भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में नियमित रूप से सफाई, पानी की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने और शहर में सेनिटाइजर के छिड़काव के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मौके पर सफाई नायक भी मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार के कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें साथ ही सेनिटाइजर का भी उपयोग करते रहें। कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही कतई न बरतें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें