ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकई मोहल्लों में भी बरसात के चलते जलजमाव से जूझे लोग

कई मोहल्लों में भी बरसात के चलते जलजमाव से जूझे लोग

इटावा। संवाददाता मंगलवार सुबह से शुरू हुई बरसात के बाद इटावा- मैनपुरी रोड...

कई मोहल्लों में भी बरसात के चलते जलजमाव से जूझे लोग
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 18 Oct 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

मंगलवार सुबह से शुरू हुई बरसात के बाद इटावा- मैनपुरी रोड पर स्थित मैनपुरी अंडरपास में जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयीं। लोगों की जान जोखिम में डालकर निजी बस व रोडवेज बस के अलावा छोटे ऑटो भी पुल के नीचे भरे पानी में उतर गए, हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। सोमवार सुबह से शुरू हुई बरसात के चलते मैनपुरी अंडरब्रिज में 3 फुट तक पानी भर गया था। बता दें कि बरसात के दिनों में अंडर पास में भरने वाला पानी न सिर्फ यातायात के लिए बल्कि लोगों के लिए भी एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। बारिश की शुरुआत के समय से ही यहां लगे पंपसेट को चालू कर दिया गया था लेकिन अधिक बरसात होने के कारण दो से तीन फीट तक पानी का जमाव यहां देखने को मिला। इस बीच बाइक समेत कुछ गाड़ियां पानी में फंस गई लेकिन बड़ी गाड़ियों का आवागमन जारी रहा। कुछ लोग रुक कर दूसरी गाड़ियों के निकलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान ट्रैफिक को लेकर दिक्कतों का सामना जरूर लोगों को करना पड़ा। इस बीच लोगों की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई जिसमें पानी का भराव होने के बावजूद लोग अंडरपास से निकलते नजर आए। इस बीच न तो पुलिसकर्मी यहां नजर आये और न ही बेरिकेटिंग यहां दिखाई दी। झमाझम बरसात के चलते जिला अस्पताल के बाहरी परिसर में भी जलजमाव हो गया। इसके अलावा विकास भवन समेत शहर के लाइनपार विजयनगर, रामनगर, ऊसरा अड्डा, तुलसीनगर, भगवान अड्डा आदि मोहल्लों में भी जलभराव के कारण लोग परेशान रहे। शहर के पुरबिया टोला नालापार क्षेत्र में नाले पर हुए अवैध कब्जों के कारण बीते कई दिनों से परेशान लोगों को तेज बरसात के बाद घरों में कैद रहना पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति विजयनगर समेत लाइनपार के रामनगर व शांति कॉलोनी के कुछ इलाकों में देखने को मिली, जबकि भगवान अड्डा, तुलसी अड्डा, कोकपुरा सर्विस लेन समेत कई अन्य जगहों पर भी जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा भरथना चौराहा पर आगरा व कानपुर की ओर की सर्विस रोड पर भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें