Honoring Participants of Juloos-e-Mohammadi Shields Distributed at Anjuman Hidayatul Islam High School Ceremony इटावा में जुलूसे मोहम्मदी में सजावट करने वाले बच्चे हुए सम्मानित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHonoring Participants of Juloos-e-Mohammadi Shields Distributed at Anjuman Hidayatul Islam High School Ceremony

इटावा में जुलूसे मोहम्मदी में सजावट करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

Etawah-auraiya News - उर्दू मोहल्ला की जुलूस कमेटी ने अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में जुलूस मोहम्मदी में शामिल होने वाले बच्चों को शील्डें वितरित की गईं। अध्यक्ष कुंवर रफत अली...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 12 Sep 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में जुलूसे मोहम्मदी में सजावट करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

जुलूस कमेटी उर्दू मोहल्ला की तरफ से अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने वाली झांकियां, चोकियां, गेट सजाकर लगाने वाले बच्चों को शील्डें वितरित कर सम्मानित करते हुए बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की गई। जूलुस कमेटी अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने कहा की शहर की तमाम अंजुमन, कमेटियों ने मेहनत से शहर में जगह जगह गेट सजाकर और जगह जगह जुलूस का स्वागत किया। तमाम कमेटियों द्वारा खूबसूरत थर्माकोल से बनाई गई मक्का मदीना की झांकियां जुलूस में शामिल की और जुलूस की खूबसूरती में चार चांद लगाए। सम्मान समारोह का शुभारंभ कारी शहबाज़ अनवर क़ादरी ने कुरान की तिलावत से किया और कमेटी की ओर से अंजुमन व कमेटियों को शील्ड और प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर जुलूस कमेटी अध्य्क्ष कुंवर रफत अली ने ज़िला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन का शुक्रीया अदा किया और कहा की प्रशाशन के सहयोग से बहुत ही अमनचैन के साथ जुलूस सम्पन्न हुए। रफत अली ने शहर की अंजुमन, कमेटियों का भी शुक्रिया अदा किया। जुलूसे मुहम्मदी में जिस तरह लोगों ने अपने नबी के लिऐ मोहब्बत पेश की और मौजूदगी दर्ज कराई वह किसी ऐतिहासिक मंज़र से कम नहीं थी। इस मौके पर साजिद अली अशरफी, अज़हर फरीदी, शमशुद्दीन, शाहनवाज़ अतहर, राशिद बरकाती, ज़मीर हसन झम्मन, उमेर वारिस, रहमत अली मन्नू, सगीर उल्ला, ज़ुहैब फ़ैयाज़, तौकीर हसन, अदनान खान, फरहान खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।