ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले में हुआ अब तक का सबसे ज्यादा टीकाकरण

जिले में हुआ अब तक का सबसे ज्यादा टीकाकरण

इटावा। संवाददाता टीकाकरण को लेकर अब जिले के लोगों में काफी जागरूकता आती जा

जिले में हुआ अब तक का सबसे ज्यादा टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 06 Jul 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

टीकाकरण को लेकर अब जिले के लोगों में काफी जागरूकता आती जा रही है। यही कारण है कि शनिवार व सोमवार को सबसे अधिक टीके लगे हैं। शनिवार को जहां 9596 लोगों ने टीकाकरण कराया था वही सोमवार को 10647 लोगों को टीका लगाया गया। शहर के केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पूरे दिन मेला सा लगा रहा। अगर समय से वैक्सीन मिलती रही तो टीकाकरण की रफ्तार धीमी नहीं होगी।

जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से विशेष स्केल अप टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। 30 जुलाई तक विशेष कार्यक्रम चलेगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। सोमवार को टीकाकरण के लिए 134 केंद्र बनाए गए थे इनमें अधिकतर केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। जिला अस्पताल की आयुष विंग व मेडिकल केयर यूनिट में सबसे ज्यादा भीड़ रही। लोगों की भीड़ के चलते टीकाकरण केंद्र छोटे पड़ गए थे। अगर इसी तरह से लोगों में उत्साह रहा तो केंद्रों पर फिर से सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती प्रशासन को करनी होगी।

शनिवार को भी टीकाकरण के लिए 7000 का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 9596 लोगों ने टीके लगवाए थे वहीं सोमवार को भी 7000 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसके सापेक्ष 10646 लोगों को टीकाकरण किया गया जिले में अब तक 245485 टीके लगाए जा चुके इसमें प्रथम डोज 205928 लोगों को लगी है जबकि दूसरी डोज 39557 को लगायी गयी है। सोमवार को इटावा अर्वन में 2313 लोगों का टीकाकरण किया गया। मंगलवार को भी जिले में 128 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। जिला अस्पताल कि आयुष विंग में दोपहर 2:00 बजे तक लगभग 300 टीके लग चुके थे। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अब लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है।

लक्ष्य 7 हजार और टीके लगे 10 647

इटावा। सोमवार को जिले में टीकाकरण के लिए 134 केंद्र बनाए गए थे और टीकाकरण का लक्ष्य 7 हजार रखा गया था लेकिन इसके सापेक्ष 10647 टीके लगाए गए। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्येंद्र यादव ने बताया कि इटावा अर्बन में 2100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 2312 टीके लगाए गए। उन्होंने बताया बढ़पुरा ब्लॉक में 600 के सापेक्ष 1045, बसरेहर में 600 के सापेक्ष 682, भरथना में आठ सौ के सापेक्ष 1260, चकरनगर में 400 के सापेक्ष 809, जसवंतनगर में 800 के सापेक्ष 1677, महेवा में 800 के सापेक्ष 1736, ताखा में 400 के सापेक्ष 518, तथा सैफई ब्लॉक में 500 के साथ में 608 टीके लगाए गए। डॉ. सत्येंद्र ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह अपने निकट के केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं।

चार दिनों में 26254 लोगों को लगे टीके

इटावा। स्केल अप टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 3 दिनों में जिले के अंदर 26254 लोगों ने टीके लगवाएं है। अभियान के प्रथम दिन 1 जुलाई को सिर्फ 19 सेशन आयोजित किए गए थे जिसमें कुल 1819 लोगों को टीका लगा था। जबकि 2 जुलाई को 105 केंद्रों पर 4192 तथा 3 जुलाई को भी 105 केंद्र टीकाकरण के लिए बनाए गए थे जिसमें 9596 लोगों ने टीका लगवाया था। सोमवार को भी टीकाकरण के लिए 134 केंद्र बनाए गए थे इन केंद्रों पर 7 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 10647 लोगों को टीका लगा था।

जिले में इस प्रकार हुआ है टीकाकरण

कुल लगे टीके 245485

फस्र्ट डोज 205928

सेकंड डोज 39557

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें