तेज बारिश से किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
Etawah-auraiya News - इटावा संवाददाता। बसरेहर विकास खंड क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसानों की धान

इटावा संवाददाता। बसरेहर विकास खंड क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसानों की धान की फसल चौपट हो गई है। इससे किसान परेशान है और उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस बारिश से परेशान ऊनवा संतोषपुर, राजपुर, हिद्दपुरा, कटैयापुरा, ईश्वरपुरा, नगला हरी, नगला बरी, शिवपुरी के किसानों का कहना है कि वह तो कुदरत की मार झेल रहे हैं। ऐसे में बंबा का पानी भी परेशानी बढ़ा रहा है। किसान राजीव कुमार, कुशल पाल, सतीश कुमार, सरजन सिंह, उदयवीर सिंह, राजबहादुर , नगला हरी के राजेश कुमार, भारत सिंह, शिशुपाल सिंह, अशोक कुमार, जयपाल सिंह, मुकुट सिंह, के किसानों ने बताया अगर चौपला बंबा का पानी कम करवा दिया जाये तो किसानों की हजारों बीघा धान की फसल चौपट होने से बचाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




