ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशव्यापार के लिए दिया जाएगा अनुदान

व्यापार के लिए दिया जाएगा अनुदान

इटावा। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार शशि...

व्यापार के लिए दिया जाएगा अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 28 Mar 2023 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार शशि ने बताया है कि निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना संचालित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक, युवतियों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है और समूह, कलस्टर में व्यवसाय करना चाहते है, उन्हे 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होने बताया कि कृषि और मृदा संरक्षण, बागवानी, लघु सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, वानिकी, हस्तशिल्प और हथकरघा तथा उद्योग के क्षेत्र में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए निगम के कार्यालय में संपर्क किय जा सकता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें