Grand Procession of Lord Ram s Wedding in Etawah with Joyous Celebrations राजसी चमक दमक के साथ निकली राम बारात, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsGrand Procession of Lord Ram s Wedding in Etawah with Joyous Celebrations

राजसी चमक दमक के साथ निकली राम बारात

Etawah-auraiya News - इटावा में भगवान राम की बारात रविवार रात को भव्य तरीके से निकाली गई। इस दौरान हर तरफ जय श्री राम के उद्घोष सुनाई दिए। बारात का शुभारंभ सपा सांसद आदित्य यादव ने किया। बारात में भगवान राम के साथ अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 22 Sep 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
राजसी चमक दमक के साथ निकली राम बारात

इटावा, संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात रविवार देर रात नगर में राजसी चमक दमक के साथ निकाली गई । हर तरफ जय श्री राम रामचंद्र की जय का हर्षोल्लास के साथ उद्घोष हो रहा था। दूल्हा बने कौशल्या दशरथ नंदन की प्रथम आरती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र बदायूं सांसद आदित्य यादव ने प्रथम आरती उतार कर बारात का शुभारंभ किया।राम बारात का शुभारंभ करने आए आदित्य यादव का रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक अजेंद्र सिंह गौर उपाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर तिलक वंदन और रामनामी पटका ओढ़ाकर किया।

दूल्हा बने राम से बदायूं सांसद ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान राम की बारात में पिता दशरथ विश्वामित्र वशिष्ठ, भाई भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न,दुर्गा जी, भगवान शंकर जी, बिहारी जी कीआकर्षक और मनमोहक झांकी स्वरूप में शामिल हुए।बारात में काली मां का अखाड़ा,राधा कृष्ण व मेरा नाम जोकर रोड शो पर बैंड बाजों की मृदुल ध्वनि पर सभी बाराती नृत्य करते हुए सड़कों पर चल रहे थे। राम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर बस स्टैंड चौराहा से मिडिल स्कूल रोड होती जनकपुर रूपी बिलैया मठ तक गई।बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया और द्वार द्वार दूल्हा बने भगवान राम की राम भक्तों ने आरती उतारी।सीओ आयुषी सिंह के निर्देशन में व इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही। इस अवसर पर कमेटी के राजीव गुप्ता माथुर, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, राजेंद्र गुप्ता,अनिल गुप्ता, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार,राम नरेश यादव पप्पू,विवेक पांडेय रतन, पं.रामकृष्ण दुबे बालकृष्ण दुबे उमेश नारायण चौधरी,विनय पांडेय आलोक गुप्ता,प्रभाकर दुबे प्रशांत यादव आदि के अलावा सपा कन्नौज जिला प्रभारी अनिल प्रताप विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू,जितेंद्र यादव मोना, सुधीर यादव सैफई, गोपाल गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।